छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि,स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि,स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर

 छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच राज्य में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. राजनांदगांव की 86 वर्षीय बुजुर्ग की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रविवार को स्वास्थ्य विभाग और निगम अमले की मौजूदगी में कोविड प्रोटोकॉल के तहत कन्हारपुरी स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार के सिर्फ सात लोग ही मौजूद रहे. इस मामले के बाद परिवार के सभी सदस्यों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी और उनके सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजे जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत!

दरअसल, छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि राजनांदगांव की 86 वर्षीय बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ के चलते 14 जून को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी थी कि वह कोरोना से संक्रमित थीं. परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. साथ ही सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है. परिवार के सदस्यों ने खुद सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

परिवार की कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू
डॉक्टर ने बताया कि परिवार ने प्रोटोकॉल के अनुसार बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया है. सोमवार को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी. परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच के लिए भेजे जाएंगे. रिपोर्ट आने तक परिवार होम क्वारंटीन में है. 

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. लगातार मिल रहे मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है

ये भी पढ़े : बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर दस्तक देंगे अजय देवगन,मेकर्स ने ओटीटी रिलीज डेट से उठाया पर्दा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments