दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजकुमार तामो पर आज उनके ही सुरक्षा गार्ड ने हमला कर दिया. उनका कहना है कि नक्सलियों से खतरा होने के चलते सरकार ने जिन गार्डों को उनकी सुरक्षा में लगाया है, वे उनके साथ जाते ही नहीं थे. लेकिन आज एक कार्यक्रम में जब साथ गए, तो गार्ड ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट कर दी. इस मामले में न्याय की मांग को लेकर उन्होंने थाने के सामने बैठकर धरना दिया और आरोपी गार्ड पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
कांग्रेस नेता तामो ने कहा कि यदि आरोपियों पर अपराध दर्ज कर वेतन कटौती नहीं की गई तो उनका आंदोलन जारी रहेगा. पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे. आखिरकार उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी और विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है.
कार्यक्रम के दौरान गार्ड ने की अभद्रता
राजकुमार तामो ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहां जब वे लोगों से चर्चा कर रहे थे तो दोनों गार्ड कुर्सियों पर बैठे थे. तामो ने उन्हें ड्यूटी के प्रति सजग रहने और सम्मानजनक व्यवहार करने को कहा. इसी बात पर एक गार्ड ने अपनी बंदूक साथी को थमाई और अभद्रता करने लगा. उसने मारपीट की कोशिश भी की. तामो ने कहा कि अगर इस तरह की सुरक्षा दी जाती है, तो नहीं चाहिए…जो अपने नेता के साथ ही अभद्रता करें.
“नक्सलियों के निशाने पर हूं, फिर भी नहीं मिल रही उचित सुरक्षा”
राजकुमार तामो ने बताया कि वे नक्सलियों के हमलों का शिकार हो चुके हैं. एक बार उनकी टांग पर गोली लगी और दूसरी बार माओवादी के सीने पर गोली दागकर उन्होंने जान बचाई थी. इसी वजह से शासन ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. तामो का आरोप है कि उनके गार्ड न सिर्फ ड्यूटी में लापरवाह हैं, बल्कि अब उनके लिए खतरा बनते जा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से दोनों गार्डों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़े : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने की बड़ी कार्रवाई,ड्यूटी के दौरान नशे में धुत आरक्षक सस्पेंड
Comments