बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : सत्र 2025-26 के लिए प्रदेश की समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय शालाएं आज 16 जून से प्रारंभ हो गई हैं।वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही तीव्र गर्मी को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभाव की आशंका के मद्देनज़र राज्य शासन द्वारा स्कूलों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर से जारी आदेश के अनुसार अब दिनांक 17 जून 2025 से 21 जून 2025 तक सभी प्रकार की शालाओं में कक्षाएं प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक संचालित की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 23 जून 2025 से कक्षाएं पुनः सामान्य समयानुसार संचालित होंगी।यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संरक्षण के दृष्टिगत एहतियातन लिया गया है।

Comments