6 प्‍लेयर 20 जून को कर चुके टेस्‍ट डेब्‍यू,अब साई सुदर्शन भी इस लिस्‍ट में शामिल

6 प्‍लेयर 20 जून को कर चुके टेस्‍ट डेब्‍यू,अब साई सुदर्शन भी इस लिस्‍ट में शामिल

 नई दिल्‍ली :  20 जून भारतीय टेस्‍ट इतिहास में एक खास दिन है। इस दिन 1-2 नहीं पूरे 6 भारतीय प्‍लेयर्स ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया। इनमें राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, विराट कोहली, अभिनव मुकुंद, प्रवीण कुमार और साई सुदर्शन शामिल हैं। सुदर्शन ने आज इंग्‍लैंड के खिलाफ हेडिंग्‍ले में खेले जा रहे 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टेस्‍ट कैप पहनी। चेतेश्‍वर पुजारा ने उन्‍हें यह कैप सौंपी। इसके साथ ही वह भारत की ओर से टेस्‍ट खेलने वाले 317वें प्‍लेयर बने।

1996 में द्रविड़ का डेब्‍यू

राहुल द्रविड़ ने 20 जून 1996 को इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में 164 टेस्‍ट मैच खेले। इस दौरान 286 पारियों में 52.31 की औसत और 42.51 की स्‍ट्राइक रेट से 13288 रन बनाए। टेस्‍ट में द्रविड़ ने 63 अर्धशतक के साथ ही 36 शतक भी लगाए। वह टेस्‍ट में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

दादा ने बनाए 7212 रन

पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली ने भी 20 जून 1996 को इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्‍ट करियर की शुरुआत की थी। दादा ने अपने करियर में खेले 113 टेस्‍ट की 188 पारियों में 7212 रन ठोके थे। क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनकी औसत 42.17 की और स्‍ट्राइक रेट 51.25 की रही। गांगुली के नाम टेस्‍ट में 35 अर्धशतक के साथ ही 16 शतक हैं।

विराट के डेब्‍यू को 14 साल

20 जून 2011 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले विराट कोहली ने 123 टेस्‍ट की 210 पारियों में 9230 रन बनाए। विराट ने टेस्‍ट में 31 अर्धशतक के साथ ही 30 शतक भी ठोके थे। इस फॉर्मेट में किंग कोहली की औसत 46.85 की और स्‍ट्राइक रेट 55.57 की रही। वह टेस्‍ट में चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर हैं।

विराट कोहली के साथ ही तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और अभिनव मुकुंद ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। मुकुंद ने 7 टेस्‍ट की 14 पारियों में 22.85 की औसत और 45.71 की स्‍ट्राइक रेट से 320 रन बनाए। वहीं प्रवीण कुमार ने 6 टेस्‍ट की 11 पारियों में 27 सफलताएं प्राप्‍त की थीं। इस दौरान उन्‍होंने एक बार 5 विकेट हॉल लिया।

ये भी पढ़े : इंग्लैंड गई भारतीय टीम में शुभमन गिल युग का दमदार आगाज,जायसवाल और राहुल ने लगाए खूबसूरत शॉट








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments