परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : जिला स्तरीय चरण पादुका वितरण समारोह का आयोजन छुरा नगर के सांस्कृतिक भवन में रखा गया था। जहां क्षेत्रीय विधायक सहित जिले के जनप्रतिनिधि एवं वन विभाग के आलाधिकारी व लघु वनोपज सहकारी समिति के पदाधिकारी एवं सभी समिति के संग्राहक सदस्य भी पहुंचे। वहीं आयोजन कर्ताओं के द्वारा सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही संग्राहकों को चरण पादुका वितरण किया गया। वहीं वन विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युनियन में 70 प्राथमिक लघु वनोपज समिति एवं 560 फड़ है इसके पूर्व चरण पादुका वितरण वर्ष 2006 से 2017 तक किया गया था । लगभग 7 वर्ष उपरांत इस वर्ष महिला संग्राहकों को 62146 चरण पादुका जूती वितरण किया जा रहा है। वहीं तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2024 से संग्रहण पारिश्रमिक की राशि 4000 से बढ़ाकर 5500 प्रति मानक बोरा किया गया है। तेंदूपत्ता सीजन 2025 में 79 698.317 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है। जिसकी पारिश्रमिक भुगतान 43 करोड़ 83 लाख रुपए का वितरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में संग्रहण प्रतिशत का गरियाबंद का स्थान चौथा है। छत्तीसगढ़ राज्य में तेंदूपत्ता भुगतान पारिश्रमिक वितरण में द्वितीय स्थान पर है, तेंदूपत्ता सीजन 2023 में तेंदूपत्ता बोनस 17 करोड़ 86 लाख रुपए का भुगतान प्रस्तावित है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
गरियाबंद में 67 प्रकार के लघु अनुपात का संग्रहण किया जाता है अभी तक 57 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। वहीं कृषि वानिकी अंतर्गत ग्राफ्टेड आंवाला, जामुन इमली एवं लाख उत्पादन हेतु बेर एवं कुसुम पौधे निर्धारित दर की आधी राशि संग्राहक द्वारा एवं आधी राशि संघ द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिले में पांच वनधन विकास केंद्र है जिसमें दो पी. व्ही. टी. जी. वनधन केंद्र है। वित्तीय वर्ष 2024 25 में विभिन्न योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही इस प्रकार है- राज मोहिनी देवी तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा अनुदान बीमा योजना में 135 हितग्राहियों को 2 करोड़ 60000 का भुगतान किया गया है, समूह बीमा योजना में 52 लोगों को 6 लाख 24000 का भुगतान किया गया है, व्यावसायिक कोर्स हेतु छात्रवृत्ति 10 लोगों को 1 लाख भुगतान किया गया है, गैर व्यावसायिक कोर्स हेतू छात्रवृत्ति 90 लोगों को 4 लाख 39000 किया गया है, वहीं मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण में दसवीं कक्षा के 109 छात्र-छात्राओं को 2,72,500 एवं 12वीं के 93 छात्र-छात्राओं को 2 लाख 79000 व प्रतिभाशाली बच्चों के लिए शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दसवीं कक्षा के बच्चों को 194 लोगों को 29 लाख 10000 एवं 12वीं कक्षा के 66 लोगों को 16 लाख 50000 की राशि वितरित की गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विशेष पिछड़ी जनजातियों के बालिकाओं को स्कुल कीट का किया गया वितरण-
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कुल चलो अभियान के तहत आंगनबाड़ी से स्कुल में प्रवेश कर रही विशेष पिछड़ी जनजाति की बालिकाओं एजुकेशनल कीट का वितरण किया गया। जिसमें छुरा ब्लाक के 58 बालिकाओं को एजुकेशनल कीट मुख्य अतिथियों के हाथों वितरण किया गया। वहीं जिले में 215 कमार जनजाति के बालिकाओं को यह कीट वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू, अध्यक्षता गौरी शंकर कश्यप अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल चंद्राकर जिला अध्यक्ष भाजपा गरियाबंद, लालिमा पारस ठाकुर उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद, शिवांगी चतुर्वेदी सभापति वनस्थाई समिति जिला गरियाबंद, श्रीमती मीरा ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, श्रीमती लोकेश्वरी निषाद अध्यक्ष नगर पंचायत छुरा, लेखराज धुर्वा सदस्य जिला पंचायत एवं वन स्थाई समिति, हरचंद ध्रुव उपाध्यक्ष जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद, देव सिंह रात्रे प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर, दयाराम नागेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर, खोमन चंद्राकर मंडल अध्यक्ष छुरा भाजपा, कल्याण सिंह कपिल अध्यक्ष जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद, के साथ वन विभाग के आलाधिकारी एवं महिला बाल विकास के अधिकारी व स्थानीय एवं क्षेत्रीय जनप्रति निधि एवं संग्राहकों के साथ अन्य लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेजेस इंग्लिश मिडियम छुरा में बच्चों ने किया योगाभ्यास
Comments