राजधानी में फिर आया धर्मांतरण का मामला,पास्टर के साथ चार के खिलाफ एफआईआर

राजधानी में फिर आया धर्मांतरण का मामला,पास्टर के साथ चार के खिलाफ एफआईआर

रायपुर :  प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से आ रही धर्मांतरण की खबरों के बीच राजधानी रायपुर में भी सामने आए इस तरह के वाकये ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ. मामले में पुलिस ने एक ओर पास्टर सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. वहीं डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

रामनगर इलाके में दिशा कालेज रोड में शनि मंदिर के पास धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए. महिलाओं तथा पुरुषों के धर्मांतरण पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

जानकारी मिलने पर संबंधित थाने के टीआई सहित पुलिस अफसर तथा भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. बजरंगदल के नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने पास्टर अमित सिंह, केशव महानंद, दुर्गेश महानंद, महेंद्र महानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया. वहीं साथ में लाए गए लोगों को बाद में पुलिस ने छोड़ दिया.

ये भी पढ़े : वनवासियों के चरणों में समर्पित सेवा: चरण पादुका वितरण समारोह का आयोजन सांस्कृतिक भवन छुरा में हुआ सम्पन्न

हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी

थाने में शिकायत की गई कि इससे पूर्व भी मोहल्ले में नवरात्रि पर निकलने वाले सांग बाणा जुलूस को एक समुदाय विशेष के लोगों ने बंद करा दिया था. मंदिर में भी आरती के दौरान साउंड बाक्स बजने पर आपत्ति की थी. पास्टर अमित सिंह पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने का आरोप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने लगाया है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments