इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने तीन विकेट लेकर रचा इतिहास

 इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने तीन विकेट लेकर रचा इतिहास

नई दिल्ली :  इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने। बुमराह ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम को पीछे छोड़ा।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 20 जून से हो चुका है। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 471 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने दो शुरुआती झटके दिए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

वसीम अकरम का तोड़ा रिकॉर्ड

इन दो विकेटों की मदद से बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने जैसे ही बेन डकेट को 62 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया, उसी के साथ वह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज भी बन गए।

बुमराह ने इस मामले में पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। अकरम पहले इस लिस्ट में नंबर-1 के पायदान पर काबिज थे।

SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह (भारत) - 148* विकेट

वसीम अकरम (पाकिस्तान) - 146 विकेट

अनिल कुंबले (भारत) - 141 विकेट

ईशांत शर्मा (भारत) - 127 विकेट

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 125 विकेट

ये भी पढ़े :एसीबी/ईओडब्ल्यू का अधिकारी बताकर महिला पटवारी के पति से लाखों रुपए की ठगी

बुमराह छोड़ सकते हैं ईशांत को पीछे

इंग्लैंड के दौरे पर जसप्रीत बुमराह के पास ईशांत शर्मा के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है। ईशांत शर्मा के नाम इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। ईशांत शर्मा के नाम कुल 51 विकेट दर्ज हैं। खबर लिखे जाने तक बुमराह 40 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में बुमराह को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए अभी 12 विकेट और हासिल करने हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments