प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ रंगे हाथों पकड़े गए युवक और युवती

प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ रंगे हाथों पकड़े गए युवक और युवती

रायगढ़  : रायगढ़ जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चक्रधरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज मार्ग पर दबिश देकर एक युवक और युवती को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 22, 29 के तहत अपराध क्रमांक 278/2025 दर्ज किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई

पुलिस को 22 जून 2025 को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि एक पुरुष और एक युवती पल्सर मोटरसाइकिल (CG 13 AW 5055) पर सवार होकर कनकतुरा (ओडिशा) से रायगढ़ की ओर अवैध नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही, चक्रधरनगर पुलिस की टीम ने एम.सी.एच. अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की। कुछ ही समय बाद, बताए गए हुलिए के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते दिखे, जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस टीम की तत्परता से उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

आरोपी और जब्त सामग्री

पूछताछ में मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम दुर्गेश देवांगन उर्फ पिंटू (उम्र 31 वर्ष), निवासी अंबेडकर आवास, आईटीआई कॉलोनी, रायगढ़ बताया। उसके साथ बैठी युवती की पहचान कुमकुम महंत उर्फ सोनम (उम्र 18 वर्ष 5 माह), निवासी ठाकुरपाली गोड़म, थाना सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रूप में हुई।
दुर्गेश के पास रखे काले पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर पुलिस ने निम्नलिखित सामग्री बरामद की:

250 नग 1ml NRX Pentazocine Lactate Injection – जिसकी अनुमानित कीमत ₹7,325/- है। 16 पत्ते Nitrazohm-10 Tablets – जिसकी अनुमानित कीमत ₹720/- है। एक पल्सर बाइक CG 13 AU 0699 – जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,00,000/- है।

जब्त की गई कुल सामग्री का मूल्य ₹1,08,045/- है। आरोपियों ने पूछताछ में इन नशीली दवाओं को बिक्री के उद्देश्य से परिवहन करना स्वीकार किया है। इस सफल कार्रवाई में चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में उप निरीक्षक गेंदलाल साहू, आरक्षक सुशील मिंज, चन्द्रकुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल, महिला आरक्षक एलीशा टोप्पो और माधुरी राठिया की अहम भूमिका रही। यह कार्रवाई जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के पुलिस के प्रयासों को दर्शाती है।

ये भी पढ़े : अपने हक़ के लिए शिक्षा अंशकालिक सफाई कर्मी डटे हड़ताल पर कार्य प्रभावित







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments