शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी बल्लेबाजी की है, जिसकी मिशाल मिलना बहुत ही मुश्किल है। उनके आगे अंग्रेज गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और अपनी पारी की शुरुआत से ही उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी की, लेकिन जब भी उन्हें खराब गेंद मिली उन्होंने उसे बाउंड्री के पार भेजने में कोई कोताही नहीं बरती। उन्होंने दमदार दोहरा शतक लगाया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी दी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे
शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में 387 गेंदों में 269 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 30 चौके और तीन छक्के निकले। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए। उन्होंने विराट कोहली का ध्वस्त कर दिया। कोहली ने साल 2019 में भारतीय कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 254 रनों की पारी खेली थी। अब गिल टेस्ट क्रिकेट में सभी भारतीय प्लेयर्स को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान:
सेना देशों में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान
शुभमन गिल सेना देशों (SENA) में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई टेस्ट कप्तान बन गए हैं। उसने पहले सेना देशों में टेस्ट कप्तान के तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तिलकरत्ने दिलशान के नाम था। तब दिलशान ने टेस्ट कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 193 रन बनाए थे। सेना देशों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
गावस्कर का रिकॉर्ड भी नहीं बच पाया
शुभमन गिल अब इंग्लैंड की धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा है। गावस्कर ने उन्होंने ओवल के मैदान पर 1979 में 221 रन ठोके थे। अब गिल की आंधी में उनका ये बड़ा रिकॉर्ड भी नहीं बच पाया है।
ये भी पढ़े : इंग्लैंड कप्तान बाहर, टीम को लगा सबसे तगड़ा झटका; इसे मिली कमान
इंग्लैंड में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स:
Comments