इस दिन रिलीज होगा अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार का ट्रेलर

इस दिन रिलीज होगा अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार का ट्रेलर

रेड 2 से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब अजय देवगन तैयार हैं अपनी अगली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को । बॉलीवुड हंगामा ने सबसे पहले आपको बताया था कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीज़र काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म माँ के साथ थिएटर्स में अटैच किया जाएगा। अब हम आपके लिए लाए हैं इस कॉमिक एंटरटेनर के ट्रेलर लॉन्च से जुड़ी बड़ी जानकारी ।

सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर रिलीज के लिए तैयार

एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर अगले हफ्ते शुक्रवार, 11 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा। इस खास मौके पर मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया है। ट्रेलर लॉन्च में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रहेगी।"

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अजय देवगन के अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह, अश्विनी कालसेकर, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना और कई अन्य कलाकार नज़र आएंगे।

सूत्र ने आगे कहा, "सभी कलाकार ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल होंगे। शूटिंग के दौरान उनके बीच जबरदस्त बॉन्डिंग बनी थी, और उसी मस्ती और तालमेल की झलक इवेंट में भी देखने को मिलेगी। मेकर्स को पूरा भरोसा है कि यह इवेंट ट्रेलर के साथ-साथ खुद भी देखने लायक होगा।"

सूत्र ने यह भी बताया कि, "सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में 25 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इस लिहाज़ से ट्रेलर ठीक दो हफ्ते पहले लॉन्च किया जा रहा है, जो कि आजकल का ट्रेंड बन गया है। टीज़र से फिल्म की दुनिया और किरदारों का अंदाज़ा मिला था। अब ट्रेलर में कहानी की झलक, भव्यता, कॉमिक मोमेंट्स और ऐक्शन सब कुछ दिखाया जाएगा - जिससे दर्शकों को यह अहसास होगा कि यह एक बड़े स्तर की फैमिली एंटरटेनर है और इससे फिल्म का हाइप और बढ़ेगा।"

ये भी पढ़े : अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर दी जान,जाँच में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि सन ऑफ सरदार 2 दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की आखिरी फिल्म है । यह फिल्म देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और YRV स्टूडियोज के बैनर तले बनी है। इसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है जबकि इसके निर्माता हैं अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन. आर. पचिसिया और प्रवीण तलरेजा ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments