छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय :इन जिलों में अगले 5 दिन तक झमाझम बारिश के आसार,अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय :इन जिलों में अगले 5 दिन तक झमाझम बारिश के आसार,अलर्ट जारी

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है। अगले पांच दिनों तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग में एक दो जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। कई जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। इस दौरान विभिन्न भागों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। आज राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेशभर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। साथ ही इलाकों में बारिश हो रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
 

मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब श्री गंगानगर, आगरा, प्रयागराज, डाल्टनगंज, कोलकाता से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जाती है। उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के उत्तरी हिस्सों और आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। उत्तर गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के उत्तरी हिस्सों और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

आज शनिवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है। वहीं राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे। साथ ही यहां रुक रुककर बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर में बाढ़ का खतरा है।

ये भी पढ़े : शादी की खुशियां बदली मातम में दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments