भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने हेडिंग्ले में हार के बाद अपनी पहली जीत एजबेस्टन में हासिल कर ली है। ये जीत ऐतिहासिक है क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं जीती थी। गिल की कप्तानी में भारत ने ये सूखा खत्म किया है। इस जीत के बाद गिल का पहला रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने बताया है कि कैसे टीम इंडिया ने इस मैच में जीत हासिल की।
गिल ने इस मैच में कप्तानी में तो रिकॉर्ड बनाया ही साथ ही बल्ले से भी कमाल करते हुए रिकॉर्ड पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वह एक टेस्ट मैच में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनाए। वह एक टेस्ट मैच में पहले दोहरा शतक और शतक जमाने वाले भारत के दूसरे और कुल नौवें बल्लेबाज बने।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होता
मैच के बाद गिल ने कहा कि इस मैच में टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग शानदार रही। टीम इंडिया ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कई कैच टपकाए थे। इस मैच में भारत ने ऐसा नहीं किया और गिल को इस बात की खुशी है। गिल ने कहा, "पिछले मैच में हमने जिन चीजों को लेकर बात की थी इस मैच में उन सभी में हमने अच्छा किया। हमने जिस तरह से अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से वापसी की वो बेहतरीन है। इस तरह की विकेट पर हम जानते थे कि 400-500 रन अगर हम बना लेते हैं तो काफी होंगे। हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होता।"
गिल ने गेंदबाजों को लेकर कहा, "हमारे गेंदबाज शानदार है। हमने जिस तरह से उनके टॉप ऑर्डर को आउट किया वो बताता है कि हमने कितनी शानदार गेंदबाजी की।"
आकाशदीप को सराहा
दूसरी पारी में आकाशदीप ने छह विकेट लिए। गिल ने अपने इस गेंदबाज की तारीफ की और कहा, "आकाशदीप ने सही लाइन लैंग्थ पर गेंदबाजी की। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा रहे थे जो इस पिच पर काफी मुश्किल था। वह हमारे लिए शानदार रहे।"
गिल ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, "मैं अपने खेल को लेकर काफी सहज हूं और अगर मेरे योगदान से हम सीरीज जीतने में सफल रहे तो ये शानदार होगा। मैंने पहले भी कहा है, मैं एक बल्लेबाज की तरह खेलना चाहता हूं और मैदान पर बल्लेबाज की तरह जाकर उसी की तरह फैसले लेना चाहता हूं। कई बार जब आप कप्तान की तरह से सोचते हैं तो वो जोखिम नहीं ले पाते जो लेने चाहिए।"
ये भी पढ़े : IND vs ENG: टीम इंडिया ने एजबेस्टन में रचा इतिहास,इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में दी मात
अगले मैच में खेलेंगे बुमराह?
गिल से अगले मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर सवाल किया गया जो इस मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बाहर बैठे थे। गिल ने कहा,"निश्चित तौर पर वह वापस आएंगे। लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में अपने देश की कप्तानी करने से बड़ा सम्मान कुछ नहीं।"
Comments