नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) परीक्षा (2) एवं कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS 2) के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मई से 20 जून 2025 तक पूर्ण की गई थी। अब यूपीएससी की ओर से आज यानी 7 जुलाई से करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है जो 9 जुलाई 2025 रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक खुली रहेगी।ऐसे में आवेदन पत्र भरते समय जिन भी उम्मीदवारों से गलती हो गई है वे आज से ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन करके आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सितंबर माह में आयोजित होगी परीक्षा
यूपीएससी की ओर से एनडीए, एनए एवं सीडीएस 2 एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को करवाया जायेगा। सीडीएस 2 एग्जाम तीन शिफ्ट में आयोजित किया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:30 से लेकर 2:30 बजे तक एवं तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक आयोजित होगी।
इसके अलावा एनडीए एनए परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पेपर 1 का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक एवं पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 से 4:30 बजे तक संपन्न होगा।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के जरिये एनडीए में आर्मी के 208 पदों, नेवी के 42 पदों, एयर फोर्स फ्लाइंग के 92, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के 18, ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल 10, नवल एकेडमी (NA) (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) के 36 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा सीडीएस भर्ती के जरिये कुल 453 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
ये भी पढ़े : शराब घोटाला : चार्जशीट से खुले राज,ऐसे दिया पुरे घोटाले को अंजाम
एनडीए के लिए परीक्षा पैटर्न
एनडीए परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 में गणित विषय से कुल 120 और पेपर 2 में सामान्य क्षमता परीक्षा (General Ability Test - GAT) से कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2:30 घंटे का समय दिया जायेगा।
इसके अलावा सीडीएस पेपर में 3 पेपर शामिल होते हैं। पेपर अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और एलीमेंट्री मैथमेटिक्स विषयों के होते हैं। प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाता है।
Comments