Skin Care Tips: महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स नहीं ये घरेलु फेस पैक निखारेगा चेहरे की रंगत

Skin Care Tips: महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स नहीं ये घरेलु फेस पैक निखारेगा चेहरे की रंगत

गर्मियों में अक्सर लोगों की त्वचा का निखार कहीं खो जाता है। अगर आप भी अपनी डल स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस फेस पैक को इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। किचन में रखी चार चीजें आपकी त्वचा की रंगत को सुधारने में कारगर साबित हो सकती हैं। आइए बेसन, हल्दी, दही और शहद की मदद से केमिकल फ्री फेस पैक बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं।

कैसे बनाएं फेस पैक?

फेस पैक बनाने के लिए आपको दो बड़े स्पून बेसन, हाफ स्पून हल्दी, दो बड़े स्पून दही और एक स्पून शहद की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले एक कटोरी में इन सभी चीजों को निकाल लीजिए। अब आपको इन सबको अच्छी तरह से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है। आप इस मिक्सचर को अपने स्किन केयर रूटीन में फेस पैक की तरह शामिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस्तेमाल करने का तरीका

आपको इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई करना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको इस फेस पैक को 15 से 20 मिनट तक लगाए रखना है। जब ये फेस पैक थोड़ा-बहुत सूखने लग जाए, तब आप फेस वॉश कर सकते हैं। मुंह धोने के लिए आपको गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।

त्वचा के लिए वरदान

इस फेस पैक में पाए जाने वाले तमाम औषधीय गुण आपकी त्वचा की रंगत को सुधारने में मददगार साबित हो सकते हैं। रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के लिए भी इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फेस पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार यूज किया जा सकता है। दादी-नानी के इस घरेलू नुस्खे के आगे पार्लर के महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स फेल हो जाएंगे। महज कुछ ही हफ्तों के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखने लगेगा।

ये भी पढ़े : UPSC NDA, NA, CDS 2 Application Form में 9 जुलाई तक संशोधन का मौका









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments