रायपुर : सूदखोर तोमर भाइयों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। साथ ही 14 दिन के भीतर थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है। बयान दर्ज कराने नहीं आने पर पुलिस सूदखोर वीरेंद्र तोमर और उसके भाई रोहित तोमर की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कर सकती है। तोमर भाइयों को पकड़वाने पर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने पहले ही पांच-पांच हजार पहल रुपए इनाम की घोषणा की है। सूदखोर तोमर भाइयों के खिलाफ डेढ़ महीने के भीतर तेलीबांधा, डीडीनगर पुरानी बस्ती थाने में जबरन वसूली, मारपीट और सूदखोरी के पांच-पांच अपराध दर्ज किए गए हैं।
रोहित तोमर के खिलाफ तेलीबांधा में मारपीट का मामला दर्ज हुआ और पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तब से रोहित के साथ उसका बड़ा भाई वीरेंद्र फरार चल रहे हैं। दोनों सूदखोर भाइयों को पकड़ने पुलिस उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापा मारने गई, लेकिन दोनों भाई कहीं नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की। सूत्रों के मुताबिक, तोमर भाइयों की संपत्ति की पहचान करने पुलिस ने राजस्व विभाग को पत्र लिखा है। सूदखोर भाइयों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस उनके मददगारों के खिलाफ शिकंजा कसेगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बैंक अकाउंट सीज
सूदखोर भाइयों के बैंक अकाउंट सीज करने पुलिस पहले ही संबंधित बैंक को पत्र लिख चुकी है। इसके अलावा पुलिस ने छापेमारी के दौरान सूदखोर भाइयों के घर से कैश 37 लाख रुपए जब्त करने के साथ ही एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के गिरवी रखे जेवर जब्त किए हैं। इसके अलावा कर्जदारों के हस्ताक्षरयुक्त प्रॉपर्टी के पेपर के साथ कोरे स्टांप जब्त किए हैं।
दोनों भाइयों के नेपाल भागने की आशंका
पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों के मोबाइल नंबर बंद हैं। वीरेंद्र तथा रोहित पुलिस कार्रवाई की डर से कुछ दिन उत्तरप्रदेश में छिपे रहे। पुलिस को आशंका है कि दबाव बढ़ने के बाद दोनों भाई उत्तरप्रदेश के रास्ते नेपाल भाग गए हैं। दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके परिजनों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा है। फरार होने के बाद दोनों भाइयों का अब तक अपने परिजनों के साथ संपर्क नहीं हुआ है। इस वजह से भी पुलिस को दोनों भाइयों का लोकेशन ट्रेस करने में परेशानी हो रही है।
Comments