भारत में जल्द लॉन्‍च होगा Citroen e-Spacetourer,जानें कितनी होगी कीमत

भारत में जल्द लॉन्‍च होगा Citroen e-Spacetourer,जानें कितनी होगी कीमत

 नई दिल्‍ली :  भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लग्‍जरी इलेक्‍ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में सिट्रॉएन की ओर से नई गाड़ी को लॉन्‍च किया जा सकता है। यह Citroen e-Spacetourer नाम से आ सकती है। इसमें किस तरह के फीचर्स और रेंज को दिया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

भारत आ सकती है Citroen e-Spacetourer

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिट्रॉएन की ओर से जल्‍द ही नई गाड़ी को लॉन्‍च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इसे इलेक्‍ट्रिक लग्‍जरी एमपीवी सेगमेंट में लाया जा सकता है। इस गाड़ी को दुनिया के कई देशों में Citroen e-Spacetourer नाम से ऑफर किया जाता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

ईवी वर्जन होगा पेश

कई देशों में इसे ICE वर्जन में भी ऑफर किया जाता है। लेकिन भारत में इसे सिर्फ ईवी सेगमेंट में ही लाया जा सकता है। हांलाकि अभी निर्माता की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

क्‍या है खासियत

Citroen e-Spacetourer में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें 16 इंच स्‍टील रिम व्‍हील, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो वाइपर, ब्‍लूटूथ टेलीफोन कनेक्‍टिविटी, वायरलेस मिरर स्‍क्रीन, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, 10 इंच एचडी स्‍क्रीन, चार स्‍पीकर, चार ट्विटर ऑडियो सिस्‍टम, एसी, इलेक्‍ट्रिक और हीटेड डोर मिरर, 10 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, रियर पार्किंग असिस्‍ट, ट्विन स्‍लाइडिंग रियर डोर, एबीएस, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, टीपीएमएस जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं।

कितनी है रेंज

निर्माता की ओर से Citroen e-Spacetourer में 49 और 75 kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए जाते हैं। जिससे इसे सिंगल चार्ज में 215 किलोमीटर से 455 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

कितनी होगी कीमत

निर्माता की ओर से अभी इसके लॉन्‍च को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में कीमत की जानकारी लॉन्‍च के बाद ही दी जा सकती है। फिलहाल इसे ब्रिटेन सहित कई यूरोपिय देशों में ऑफर किया जाता है। ब्रिटेन में इसकी कीमत 44.56 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 64.69 लाख रुपये तक है।

ये भी पढ़े : Amazon Prime Day सेल में ऑफर्स की बारिश,10,000 रुपये सस्ते हुए OnePlus के ये दो लेटेस्ट फोन

किनसे होगा मुकाबला

अगर इसे भारत में लॉन्‍च किया जाता है तो इसका बाजार में MG M9 से सीधा मुकाबला होगा। इसके अलावा इसे BYD eMAX7 और Kia Carnival जैसी लग्‍जरी एमपीवी से भी चुनौती मिल सकती है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments