बिलासपुर: मोहर्रम पर निकले जुलूस के दौरान शेर बनकर नाच रहे युवक पास के मंदिर की छत पर चढ़ गए। युवक वहीं पर नाच रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रसारित होते ही तारबाहर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान कर ली है। युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पुलिस ने नाम बताने से किया इनकार
फिलहाल पुलिस तीनों युवकों के नाम बताने से इन्कार कर रही है। मोहर्रम पर रविवार को तारबाहर क्षेत्र में कुछ लोग शेर बनकर नाच रहे थे। वहां पर नाच रहे युवकों में से तीन युवक पास के एक मंदिर की छत पर चढ़कर नाचने लगे। इधर किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
वीडियो वायरल होने पर एक्टिव हुई पुलिस
वीडियो प्रसारित होते ही तारबाहर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद मोहल्ले के तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़े : भारत में जल्द लॉन्च होगा Citroen e-Spacetourer,जानें कितनी होगी कीमत
हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Comments