कलेक्टर ने किया सरदा धान संग्रहण केंद्र का निरीक्षण, धान के सुरक्षित भंडारण हेतु दिए निर्देश

कलेक्टर ने किया सरदा धान संग्रहण केंद्र का निरीक्षण, धान के सुरक्षित भंडारण हेतु दिए निर्देश

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज विकासखंड बेरला अंतर्गत सरदा स्थित धान संग्रहण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में संग्रहित धान की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को बारिश के मौसम में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश के कारण धान की गुणवत्ता प्रभावित न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि खुले में रखे धान को तिरपाल आदि से पूरी तरह ढंककर रखा जाए, जिससे उसे गीला होने या सड़ने से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त संग्रहण केंद्र में पानी की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने, धान के बोरे ठीक ढंग से जमाने और नियमित निरीक्षण करने की भी हिदायत दी गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से संग्रहण केंद्रों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत का प्रतिफल तभी मिलेगा जब उनकी उपज को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संग्रहित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी, गोदाम प्रभारी तथा स्थानीय कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कर्मचारियों को सजगता और ईमानदारी के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। जिले में धान संग्रहण कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह गंभीर और सजग है। इस दौरान एडीएम अनिल वाजपेयी सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे |

ये भी पढ़े : हर-हर महादेव के उद्घोष और बोल बम की जयघोष से गूंजा कवर्धा, भव्यता के साथ निकली भोरमदेव पदयात्रा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments