कोरबा : ग्राम पंचायत छिंदपुर में कृष्णानंद राठौर के द्वारा सर्वप्रथाम सरस्वती माँ का पूजा अर्चना कर बच्चों का तिलक लगाकर कापी,पेन,पेंसिल वितरण कर प्रवेश उत्सव मनाया गया एवं एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण किया गया जिसमे शा.मा.स्कूल विधायक प्रतिनिधि कृष्णानंद राठौर SMDC अध्यक्ष हुलेश राठौर प्रिंसिपल भार्गव सर हेडमास्टर प्रभारी सागर टंडन काठले सर कश्यप सर पूर्व उपसरपंच रामसिंह राठौर उसमेर सिंह राठौर शैलेंद्र सिंह राठौर नारंग सर लक्ष्मीनारायण बियार वर्षा सोनी विमला जनार्दन ख़ान मैडम तेरस यादव डाकेश श्रीवास उमाशंकर पाटले उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : जैव विविधता का नया केंद्र बना टाइगर रिजर्व, दुर्लभ पक्षियों और वन्यजीवों का लगा जमावड़ा



Comments