पापा बन गए सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी ने दिया बेटी को जन्म

पापा बन गए सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी ने दिया बेटी को जन्म

नई दिल्ली : बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर से किलकारियां गूंज उठी हैं। करण जौहर के दो स्टूडेंट्स आलिया भट्ट और वरुण धवन के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पिता बन गए हैं। 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ कियारा ने पांच महीने पहले एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई थी। 

अब हाल ही में 15 जुलाई 2025 को बॉलीवुड के सबसे लवेबल कपल ने अपने पहले बेबी का स्वागत किया है। कियारा आडवाणी ने बेटी को जन्म दिया है, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड से लेकर फैंस हर कोई बधाई दे रहा है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कियारा की हुई नॉर्मल डिलीवरी 

कियारा को डिलीवरी डेट से दो दिन पहले मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित एचएन रिलायंस अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, कियारा आडवाणी की नॉर्मल डिलीवरी हुई है और मां और बच्चा दोनों हेल्दी हुए हैं। 

आपको बता दें कि इससे पहले 28 फरवरी को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बेबी के शूज की फोटो शेयर की थी। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन गिफ्ट..जल्द आ रहा है"। सिद्धार्थ भले ही अपनी फिल्मों में कितने भी बिजी रहे हो, लेकिन इस बीच वह कियारा आडवाणी को रूटीन चेकअप के के लिए खुद ही क्लिनिक ले जाते हुए नजर आए।

ये भी पढ़े : भारत बनाम इंग्लैंड महिला पहला वनडे मैच,जानें कब और कहां देखें Live

फिल्मी है सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी की बात करें तो, उनके प्यार की कहानी बिल्कुल फिल्मी है। इस कपल की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मिलवाने में भी करण जौहर का बड़ा हाथ रहा। हालांकि, प्यार की कहानी की शुरुआत फिल्म शेरशाह के सेट से हुई, जब दोनों अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

फिल्म को सफलता भी मिली और दोनों की केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया। हालांकि, कोर्टशिप पीरियड के दौरान इस कपल ने अपनी लव स्टोरी को दुनियाभर से छुपाकर रखा। उन्होंने धूमधाम से राजस्थान, जैसलमेर में इंटीमेट वेडिंग की, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे। 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments