ICC ने T20I की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। महिला T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की टॉप-10 में वापसी हो गई है। उन्होंने 4 पायदान की छलांग लगाते हुए 9वें स्थान पर कब्जा कर लिया है। शेफाली ने हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई पांच मैचों की रोमांचक T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 158.56 के स्ट्राइक रेट से कुल 176 रन बनाए। इसी दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाने का इनाम मिला है। हालांकि, जेमिमा रोड्रिग्स को इस बार दो पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह 14वें स्थान पर खिसक गई हैं।
टॉप पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी का जलवा बरकरार है। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज हैं। भारत की उप-कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए तीसरे स्थान पर अपनी जगह कायम रखी है। वह टॉप-10 T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं। मंधाना के बाद ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ का चौथा नंबर है। साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट 5वें और ताजमिन ब्रिट्स छठे पायदान पर हैं। श्रीलंका की चमारी अटापट्टू 7वें जबकि सूजी बेट्स 8वें स्थान पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 10वें स्थान पर बनी हुई हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दीप्ति शर्मा को हुआ नुकसान
T20I गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह तीसरे पायदान पर खिसक गई हैं। हालांकि, युवा स्पिनर राधा यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन कर तीन पायदान की छलांग लगाते हुए 15वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है।
इंग्लैंड की टीम को भले ही भारत के खिलाफ पहली बार T20I सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उसके कई खिलाड़ियों ने ICC रैंकिंग में जबरदस्त सुधार किया है। इंग्लैंड की ओर से भारत के खिलाफ T20I सीरीज में सबसे ज्यादा 151 रन बनाने वाली बल्लेबाज सोफिया डंकले को बल्लेबाजी रैंकिंग में 7 स्थान का फायदा हुआ और वह 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा टैमी ब्यूमोंट 19 स्थान की जबरदस्त छलांग लगाते हुए 45वें स्थान पर काबिज हो गई हैं।
अरुंधति ने लगाई 26 स्थान की छलांग
वहीं, भारत की ऑलराउंडर अरुंधति रेड्डी ने गेंदबाजी रैंकिंग में चार स्थान के फायदे के साथ 39वें स्थान पर जगह बना ली है। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में तो अरुंधति ने जबरदस्त 26 स्थान की छलांग लगाई और अब 80वें स्थान पर काबिज हो गई हैं। चार्ली डीन गेंदबाजी रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं।
ये भी पढ़े : पापा बन गए सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी ने दिया बेटी को जन्म
Comments