पीएम मोदी का किसानों को तोहफा,कैबिनेट ने 24000 करोड़ बजट वाली प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को दी मंजूरी

पीएम मोदी का किसानों को तोहफा,कैबिनेट ने 24000 करोड़ बजट वाली प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बुधवार (16 जुलाई) को हुई मोदी कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत हर साल किसान हित में 24 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे देश के 1.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलने की संभावना है।

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह योजना 6 सालों के लिए है। इसकी शुरुआत देश के 100 जिलों से की जाएगी। इसमें मौजूदा 36 कृषि योजनाओं को एकीकृत किया जाएगा। ताकि, किसानों को समग्र सहायता मिल सके।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पीएम धन-धान्य कृषि योजना की मुख्य विशेषताएं

  1. नाम: प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना
  2. अवधि: 6 साल
  3. वार्षिक खर्च: ₹24,000 करोड़
  4. लाभार्थी: 1.7 करोड़ किसान
  5. जिले: प्रारंभिक चरण में 100 जिले
  6. लक्ष्य: फसल विविधीकरण, सिंचाई सुधार, भंडारण क्षमता बढ़ाना, टिकाऊ खेती को बढ़ावा

किसानों के लिए बहु-स्तरीय लाभ

धन-धान्य कृषि योजना किसानों को फसल कटाई के बाद भंडारण की बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी। इससे उनकी उपज खराब होने की संभावना कम होगी। इसके अलावा सिंचाई व्यवस्था में सुधार लाकर खेती को अधिक टिकाऊ और फायदेमंद बनाया जाएगा।

मोदी सरकार का मानना है कि यह योजना किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में ठोस कदम होगी। खास बात यह है कि इस योजना में जलवायु अनुकूल तकनीकों और जैविक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़े : नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर,OnePlus 13R पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

नवीकरणीय ऊर्जा पर खर्च होंगे 27 हजार करोड़

कैबिनेट ने इसी बैठक में एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) को अपनी सहायक कंपनी एनआईआरएल (NIRL)में 7,000 करोड़ रुपये निवेश की अनुमति दी है। इसके अलावा एनटीपीसी को 20,000 करोड़ तक के नवीकरणीय ऊर्जा निवेश की मंजूरी दी गई है। इससे हरित ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता भी स्पष्ट होती है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments