टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत WTC के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत WTC के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है। इस सीरीज के अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से पीछे है। अभी तक दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार खेल देखने को मिला, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर देखने को मिली है। पंत का इस सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन दिखा है और वह 2 शतकीय पारियों के साथ 2 अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब हुए हैं। वहीं पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक ऐसा कारनामा भी किया है, जो इससे पहले कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

WTC के सभी एडिशन में 15 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने पंत

ऋषभ पंत की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा समय में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है, जिसमें वह अपने बल्ले के दम पर कई बार मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा भी कर देते हैं। पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो अब तक के हुए चारों एडिशन में 15 या उससे अधिक छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं। पंत ने WTC के चौथे संस्करण में सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 15 छक्के लगा चुके हैं। वहीं पंत ने पहले संस्करण में जहां कुल 22 छक्के लगाए थ, तो वहीं दूसरे संस्करण में वह 16 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे। तीसरे संस्करण में पंत के बल्ले से कुल 16 छक्के देखने को मिले थे।

ये भी पढ़े : पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या और लूट मामले में पुलिस ने चंद घंटों के भीतर आरोपियों को धरदबोचा

मैनचेस्टर टेस्ट में पंत के पास सहवाग को पीछे छोड़ने का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ग्राउंड में खेलना है। इस मैच में ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं ये उनकी उंगली में लगी चोट पर काफी निर्भर रहने वाला है। पंत यदि इस मैच में खेलते हैं तो उनके पास टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा, जो अभी वीरेंद्र सहवाग के नाम पर है, जिन्होंने कुल 90 छक्के लगाए हैं, तो वहीं पंत के नाम अभी कुल 88 छक्के दर्ज हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments