यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से यूजीसी नेट 2025 परीक्षा परिणाम के जारी होने की तारीख घोषित कर दी गई है। NTA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल से इस जानकारी को साझा किया। रिजल्ट के एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कब आएंगे UGC NET जून 2025 के परिणाम?
जानकारी दे दें कि NTA द्वारा एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल से किए गए पोस्ट के अनुसार, यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट 22 जुलाई को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे।
UGC NET June 2025 Result: कैसे कर सकेंगे चेक?
बता दें यूजसी नेट जून 2025 की परीक्षा समूचे देश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 25 जून से लेकर 29 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था। परीक्षा के सफल आयोजन के बाद एनटीए ने 5 जुलाई को इसकी प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। इसकी आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीददवारों को इसके खिलाफ आपत्ति उठाने का मौका भी दिया गया था। आपत्ति उठाने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 6 जुलाई से 8 जुलाई तक खोली गई थी।
Comments