कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी,10 साल बाद साथ नजर आएगी..क्या है नई फिल्म?

कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी,10 साल बाद साथ नजर आएगी..क्या है नई फिल्म?

कंगना रनौत के साथ आर माधवन की जोड़ी को फैन्स खूब पसंद करते है. दोनों ने दो फिल्मों में साथ काम किया और इनकी दोनों पिक्चरें हिट साबित हुई हैं. एक तनु वेड्स मनु (2011) और दूसरी तनु वेड्स मनु का सीक्वल ( 2015). दोनों ही फिल्मों में कंगना और माधवन की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. अब 10 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर ये जोड़ी वापसी करने जा रही है. कंगना और माधवन ने एक नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मिली जानकारी के अनुसार कंगना रनौत और आर माधवन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म सर्कल में साथ नजर आएंगे. फैन्स दोनों की वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग फिल्म सर्कल एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया जाएगा. इसका प्रोडक्शन लगभग एक साल से चल रहा है और अब फिल्मिंग अपने लास्ट स्टेज पर है.

कंगना-माधवन 10 साल बाद दिखेंगे साथ:- रिपोर्ट की मानें तो कंगना-माधवन की फिल्म के लास्ट सीन्स हैदराबाद, तेलंगाना के जुबली हिल्स स्थित क्लब इल्यूजन में फिल्माए गए थे. इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को भारत की अलग-अलग लोकेशन जैसे ऊटी, जयपुर, चेन्नई और हैदराबाद, में फिल्माया गया है. इस फिल्म का निर्माण टाइडेंट आर्ट के रवींद्रन कर रहे हैं, जिन्होंने शीर्षक की पुष्टि की और कंगना रनौत के काम की भी तारीफ की.

ये भी पढ़े : ऑपरेशन शंखनाद:- लंबे समय से फरारी काट रहा साईंटांगरटोली का कुख्यात गौ-तस्कर ईरशाद खान जशपुर पुलिस की गिरफ्त में आया

साइकोलॉजिकल थ्रिलर में दिखेगी जोड़ी:- प्रोड्यूसर ने यह भी कहा कि यह फिल्म इस कैटेगरी में दर्शकों द्वारा पहले देखी गई किसी भी फिल्म से अलग है. खबरों की मानें तो फिल्म सर्कल को अपनी तरह का पहला साइकोलॉजिकल थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसके चलते फैन्स में किरदारों और कहानी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. कंगना रनौत और आर माधवन दोनों ही अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, इसलिए इस फिल्म की रिलीज के फैन्स बेकरार हैं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments