दुर्ग जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल,11 पुलिसकर्मियों का तबादला..आदेश जारी 

दुर्ग जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल,11 पुलिसकर्मियों का तबादला..आदेश जारी 

 दुर्ग :  प्रशासनिक कारणों से दुर्ग जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय द्वारा 18 जुलाई 2025 को जारी आदेश के अनुसार, 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी सूची के अनुसार, एसएएफ में तैनात प्रशार 334 योगेश कुमार चंद्राकर को मुंद्रा भेजा गया है, वहीं चौकी अंजोरा के संतोषनीय रेंन लाल साहू और थानेदार कातिफ देव यादव को यातायात शाखा में भेजा गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इसी तरह बिलाईगढ़टी में पदस्थ प्रशार 1260 इन्द्रजीत कुमार तथा रानीतराई के प्रशार 659 ज्ञानेश्वर प्रसाद देवांगन को भी यातायात में पदस्थ किया गया है।आरक्षक स्तर पर भी कई तबादले हुए हैं। मोहननगर, कुटेली और पद्मनाभपुर से जुड़े आरक्षकों को यातायात शाखा में भेजा गया है। इनमें विनीत कुमार तिवारी, मुरलीधर वर्मा, एमएस कुमार चंद्राकर, अमित कुमार यादव, प्रशांत तिवारी और रमेश कुमार खलखो शामिल हैं।आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, विवेक शुक्ला द्वारा जारी किया गया है। इसमें संबंधित अधिकारियों को तत्काल नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।

ये भी पढ़े : बंगाल को बड़ी सौगात: दुर्गापुर रैली में पीएम मोदी ने ₹5377 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments