बाजार में हमेशा रहती है मांग बेहद कम खर्चे में लाखों का मुनाफा,करें इस सब्जी की खेती

बाजार में हमेशा रहती है मांग बेहद कम खर्चे में लाखों का मुनाफा,करें इस सब्जी की खेती

बेहद कम खर्चे में लाखों का मुनाफा कमाना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं एक ऐसे ही फसल के बारे में जिससे कई किसान तगड़ी कमाई करके बैठे यहां पर एक ऐसी फसल की बात की जारी है जो कि हमेशा डिमांड में रहती है। इसकी कीमत कभी ज्यादा तो कभी कम रहती है। लेकिन बाजार में मांग बनी ही रहती है। वही लागत भी कम आती है। जिससे छोटे-बड़े सभी तरह के किसान इसकी खेती कर सकते हैं। बस बढ़िया वैरायटी का चुनाव कर लेंगे तो बाजार में अच्छी कमाई कर पाएंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

दरअसल, यहां पर टमाटर की खेती की बात की जा रही है। जिसे युवा किसान भी लगा सकते हैं। इसमें ज्यादा खर्च की जरूरत नहीं पड़ेगी। बरसात में टमाटर की खेती कर सकते हैं। टमाटर की खेती करके कई किसान अच्छी कमाई कर चुके हैं। टमाटर की कीमत ₹5 से लेकर ₹100 किलो तक भी मिल जाती है। कभी-कभी तो ₹200 किलो भी चला जाता है, तो यह समय के अनुसार मंडी में आवक कितनी है उस पर निर्भर करता है।

खेती का तरीका

टमाटर की खेती में सबसे पहले इसकी नर्सरी तैयार कर सकते हैं या बाजार से तैयार नर्सरी खरीद कर रोपाई कर सकते हैं। खेत की दो बार जुताई करके बेड बनाकर टमाटर की खेती कर सकते हैं या सामान्य विधि से भी कर सकते हैं। एक कतार में पौधे लगाकर खेती करेंगे खरपतवार निकालने और हार्वेस्टिंग में आसानी हो जाएगी। पौधे को सपोर्ट दे, जिसमें बीच-बीच में डंडे लगाकर डोरी से बांध दे। ताकि पौधों को सपोर्ट मिल जाए और उत्पादन अधिक मिले।

फलों की गुणवत्ता ज्यादा बढ़िया हो टमाटर की फसल को कीट-रोग से बचने के लिए समय-समय पर छिड़काव करें। फसल का निरीक्षण करते रहे। 2 महीने में फसल तैयार हो जाती है। इसके बाद तुड़ाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :बरसात में करें इस सब्जी की खेती और कमाएं तगड़ा मुनाफा,जानिए बुवाई का तरीका

लागत और मुनाफा

जो टमाटर की खेती कर रहे हैं वह बताते हैं कि दो से तीन बीघा में टमाटर लगाकर लखपति बना जा सकता है। खर्चा 10 से ₹20000 का ही आता है। कमाई 2.5 लाख रुपए तक कर सकते हैं। टमाटर के साथ-साथ किसानों को एक दो और फसले लगा लेनी चाहिए। क्योंकि टमाटर की कीमत कभी ऊपर तो कभी नीचे रहती है। टमाटर की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए किसान इसके लिए सबसे अच्छी खाद गोबर खाद अथवा केचुओं का खाद का इस्तेमाल करें।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments