फरसगांव : छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे-30 पर मंगलवार को रफ्तार की कहर बरपाती एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीआठगांव के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक की लापरवाही ने हादसे को और भी भयावह बना दिया। टक्कर के बाद बाइक सवार एक युवक को कार चालक लगभग 8 किलोमीटर तक कार की छत पर लटकाकर घसीटते हुए बोरगांव तक ले गया और घायल युवक को वहीं फेंककर फरार हो गया। हादसे के बाद बेकाबू कार आगे जाकर पुल से जा टकराई, जिससे कार चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में आरोपी कार चालक को वाहन समेत धर दबोचा। फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है।
ये भी पढ़े : Chhattisgarh weather update : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
Comments