उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जन्मदिन पर दिव्यांगों को मिला अनमोल तोहफा, सपनों को मिली नई उड़ान

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जन्मदिन पर दिव्यांगों को मिला अनमोल तोहफा, सपनों को मिली नई उड़ान

कवर्धा टेकेश्वर दुबे :  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मानवीय संवेदनाओं का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जिले के 10 दिव्यांगजनों को स्कूटी प्रदान की। यह पहल न केवल उनके जीवन में आत्मनिर्भरता की नई राह खोलेगी, बल्कि उन्हें अपने सपनों को पंख देने का अवसर भी प्रदान करेगी। दिव्यांगजन स्कूटी पाकर खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा कि अब वे अपने रोजगार, शिक्षा और दैनिक कार्यों के लिए आत्मनिर्भर होकर आसानी से यात्रा कर पाएंगे। दिव्यांगजनों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को दिल से जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजय शर्मा का यह उपहार हमारे जीवन को नई दिशा देने वाला है, हम उनके इस सद्भावपूर्ण सहयोग को कभी नहीं भूल पाएंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मेरे जन्मदिन का सच्चा आनंद तब है जब किसी के जीवन में खुशियां और उम्मीदें जोड़ सकूं। दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं, उनका सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। जन्मदिन के इस विशेष अवसर पर वातावरण शुभकामनाओं और आभार के स्वर से गूंज उठा। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, श्री मोतीराम चंद्रवंशी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित थे।

जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। स्कूटी मिलने से उन्हें न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि रोज़गार और शिक्षा के अवसरों तक पहुंच भी आसान होगी। कार्यक्रम के दौरान विजय शर्मा ने कहा कि जन्मदिन केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि समाज के उन लोगों के जीवन में बदलाव लाने का अवसर है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। दिव्यांगजन हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं, और उन्हें सशक्त बनाना हमारी जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़े : न्याय की आस में परिवार के साथ भुख हड़ताल पर बैठने मजबूर 70 वर्षीय वृद्ध महिला ओम बाई






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments