रायपुर : नगर पालिक निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ और नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया की रायपुर शहर को मिलियन यानी 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में चौथा स्थान प्राप्त किया है। रायपुर को राज्य स्तर में छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे ‘प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर’ का मिनिस्टीरियल अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय स्तर में कुल 12 शहरों को 7-स्टार का पुरस्कार प्राप्त किया है जिसमें से रायपुर नगर निगम ने भी अपना स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ राष्ट्रीय स्तर के 4589 नगरीय निकाय की इस प्रतियोगिता में रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला 7-स्टार जी.एफ.सी. यानी गार्बेज फ्री सिटी भी बन गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
रायपुर ने दी कड़ी टक्करः
रायपुर ने कुल 12500 अंकों के इस सर्वेक्षण में 11996 अंक प्राप्त किए। अगर रायपुर मात्र 5 अंक और प्राप्त कर लेता तो वह तीसरा स्थान प्राप्त कर लेता। टॉप-3 शहरों में कड़ी प्रतियोगिता थी। टॉप शहर अहमदाबाद और रायपुर के अंकों में मात्र 83 अंकों का अंतर रहा। इस तरह रायपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर बाकी शहरों को कड़ी टक्कर दी।
रायपुर की छलांगः
रायपुर बीते वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के ग्यारहवे स्थान से इस वर्ष चौथे स्थान पर पहुंचा है। यह दिखाता है कि हम स्वच्छता की दिशा में तेजी और सफलता से आगे बढ़ रहे हैं। यह बड़ी उपलब्धियां हैं जो हमारे लिए गर्व का विषय है। यह हम सभी के सामूहिक प्रयासों, प्रतिबद्धता, टीम भावना और जनसहभागिता का ही परिणाम है। हमारे जागरुक नागरिकों, सफाईमित्रों, स्वच्छता दीदियों, शासन, निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों, एनजीओ, सहयोगी संस्थाओं, ब्रांड एंबेस्डर और वॉलेंटियर्स के सहयोग व प्रयास से ही यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में संभव हो पाया है। इसमें पूर्व एवं वर्तमान निगम आयुक्त द्वारा निर्धारित रणनीति एवं दिशा में किए कार्यों एवं प्रयासों की भी अहम भूमिका रही है। मैं इन सभी का आभार प्रकट करता हूं। इन्हें हृदय से बधाई और शुभकामनाएं भी देता हूं तथा भविष्य में भी नगर निगम रायपुर को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने में विशेष सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा करता हूं।
रायपुर की उपलब्धि के मापदंडः
हमारी नगरीय निकाय को राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में चौथी रैंक प्राप्त होने में हमारे शहर में संकरी में कचरा प्रोसेसिंग प्लांट, 90 प्रतिशत घरों से कचरा कलेक्शन, ट्रीटेड सीवेज जल का पुनःउपयोग और मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग जैसे पहलुओं की अहम भूमिका रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण सिर्फ शहर की साफ-सफाई ही नहीं बल्कि स्वच्छ पेयजल, कचरे के वैज्ञानिक तरीके से निपटान, रीसाइकलिंग, अनुपयोगी वस्तुओं और कचरे का पुनःउपयोग, शौचालयों की उपलब्धता तथा पूर्ण सफाई व्यवस्था, चौराहों का सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट, स्वच्छ उद्यान, स्वच्छ फुटपाथ, धूल कम करने के प्रयास, सड़कों किनारे पेविंग ब्लॉक, प्लांटों का सुचारू संचालन, नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना, केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाना जैसे विभिन्न पहलुओं को भी जी.एफ.सी. और स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल किया जाता है।
देश में टॉप आने का लक्ष्यः
इस रैंकिंग से आगामी वर्षों में हम पर अधिक जिम्मेदारी आ गई है। अब हमें देश में नंबर-वन आने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। अब हमसे उम्मीदें भी बढ़ गई हैं जिन्हें हमें निरंतर मेहनत और लगन से पूरा करना होगा। जैसे रायपुर के जागरुक नागरिकों ने अपनी जीवनशैली में स्वच्छता की आदत अपनाई है उसे बनाए रखना और उसमें निरंतर बेहतरी करते रहनी होगी। निगम भी स्वच्छता की दिशा में प्रयासों और नवाचारों की दिशा में आगे बढ़ता रहेगा। देश में नंबर-वन आने के लक्ष्य को हासिल करने की जिम्मेदारी हम सभी रायपुरवासियों की है। आइए, हम सब मिलकर अपने घर, मोहल्ले, वार्ड और आसपास के सभी स्थलों की पूर्ण सफाई रखकर पूरे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। कचरा को इधर-उधर और नालियों में बिल्कुल ना फेंके।
ये भी पढ़े : साढ़े तीन लाख से बने कृष्ण कुंज के बिगड़ते दशा की जिम्मेदारो को खबर नहीं
डोर-टू-डोर कलेक्शन के लिए आने वाली गाड़ियों में ही कचरा देवें। अपने साथ कपड़े या जूट का झोला अवश्य रखें। शासन द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें और रायपुर को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में अपना अमूल्य सहयोग करें। इधर-उधर ना थूंके और खुले में पेशाब ना करें। सार्वजनिक स्थलों व शौचालयों की स्वच्छता बनाए रखने में हमें सहयोग दें। कचरा फैलाने पर फाइन और प्लास्टिक उपयोग पर सख्ती से प्रतिबंध लागू किया जाएगा. इस अवसर पर नगर निगम कार्यपालन अभियंता नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन रघुमणि प्रधान, सहायक अभियंता सहायक नोडल अधिकारी योगेश कडु की निगम सभापति कक्ष में उपस्थिति रही।
Comments