हत्या का सनसनीखेज खुलासा: पांच साल पुरानी रंजिश बनी हत्या का कारण, आरोपी गिरफ्तार

हत्या का सनसनीखेज खुलासा: पांच साल पुरानी रंजिश बनी हत्या का कारण, आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार/पलारी : रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के थाना पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोईरडीह में घटित हत्या के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। यह हत्याकांड ग्रामवासियों को चौंका देने वाला रहा, जिसमें एक पुरानी रंजिश ने एक व्यक्ति की जान ले ली।

घटना का विवरण

दिनांक 17 जुलाई 2025 को ग्राम बोईरडीह निवासी राजू यादव (उम्र 40 वर्ष) घर से अपनी भैंस-बकरी चराने के लिए समोदा नहर की ओर गया था। लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। 18 जुलाई की सुबह राजू यादव का शव ग्राम के पास स्थित नहर-नाली के किनारे पड़ा मिला। शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हो गया कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि सिर के पिछले हिस्से पर लोहे की धारदार व भारी वस्तु से प्रहार के निशान थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई

हत्या की सूचना मिलते ही थाना पलारी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने गंभीरता से जांच प्रारंभ की।

जांच के दौरान ग्रामवासियों एवं मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई। इस बीच पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला कि मृतक राजू यादव का गांव के ही तोरण कुर्रे (उम्र 40 वर्ष) से कई सालों से विवाद चल रहा था।

रंजिश बना हत्या का कारण

पूछताछ के दौरान आरोपी तोरण कुर्रे ने अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि पांच साल पहले मृतक राजू यादव द्वारा उसकी फसल चराने की वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें मृतक ने उससे मारपीट भी की थी। तब से वह राजू यादव से रंजिश रखता था।

17 जुलाई 2025 को जब उसे फिर से मृतक से कहासुनी हुई, तो उसने मौके का फायदा उठाते हुए दिन में लगभग 12 बजे समोदा नहर के पास मृतक को अकेला पाकर लोहे की भालानुमा रॉड से सिर में वार कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी गिरफ्तार

हत्या के खुलासे के बाद आरोपी तोरण कुर्रे को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर लिया है तथा उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी पलारी व उनकी टीम ने अंजाम दिया, जिन्होंने तत्परता से काम करते हुए हत्या जैसे जघन्य अपराध का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया।

ये भी पढ़े : बोर पम्प से दूषित पानी के प्रभाव से ग्राम धौराभाटा के ग्रामीण डायरिया के चपेट मे

पुलिस की अपील

पुलिस विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां या आपसी विवाद की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, जिससे समय रहते अपराधों की रोकथाम की जा सके। थाना पलारी की इस त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने भी सराहना की है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments