कवर्धा : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा का आज जन्म दिवस के अवसर पर कवर्धा स्थित अंबेडकर चौक में गरिमामय स्वागत किया गया। इस अवसर पर सतनामी समाज द्वारा पारंपरिक सम्मान प्रदर्शित करते हुए उन्हें लड्डू से तौला गया।
कार्यक्रम में सतनामी समाज के प्रमुख पदाधिकारियों, समाजजनों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उपमुख्यमंत्री शर्मा का आत्मीय अभिनंदन किया। अंबेडकर चौक को आकर्षक रूप से सजाया गया था, जहां ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ मंत्री शर्मा का भव्य स्वागत हुआ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सतनामी समाज द्वारा लड्डू से तौल कर सम्मानित किए जाने पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा दिया गया यह स्नेह, आशीर्वाद और सम्मान ही उनके जीवन का सबसे मूल्यवान उपहार है।
शर्मा ने कहा कि उनका जीवन सदैव समाज के उत्थान और प्रदेश के सर्वांगीण विकास को समर्पित रहा है। उन्होंने अपने जन्म दिवस को इस तरह विशेष और यादगार बनाए जाने के लिए सतनामी समाज के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने मंत्री शर्मा को पुष्पमालाएं अर्पित कीं और उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की भी उपस्थिति रही।
ये भी पढ़े : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए घायल
Comments