23.800 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त

23.800 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त

राजनांदगांव  19 जुलाई 2025 : राजनांदगांव जिले में शराब के अवैध कारोबार एवं कोचियों की धर पकड़ के लिए कलेक्टर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जांच पड़ताल का सघन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर कुल 23.800 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी ने जानकारी दी कि धर-पकड़ अभियान के तहत चार प्रकरणों में कार्रवाई की गई। इसमें 15.300 बल्क लीटर महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू (संत्रा) एवं 8.500 बल्क लीटर हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचोला श्री राजकुमार कुर्रे के नेतृत्व में टीम द्वारा थाना गेंदाटोला के ग्राम हैदलकुड़ो तालाब पचरी से युगल किशोर साहू के कब्जे से 50 पाव देशी दारू (9 बल्क लीटर) जब्त की गई। वहीं थाना जोब क्षेत्र के ग्राम मरकाकसा में रामचन्द्र हिचाने के मकान से 4 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद की गई। इसके अतिरिक्त थाना डोंगरगांव अंतर्गत ग्राम बदराटोला में देवेन्द्र साहू के पास से 35 पाव देशी दारू संत्रा (6.300 बल्क लीटर) तथा ग्राम तलवारटोला में दिलीप दुग्गा से 4.500 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़े : मिलेगी शीशें सी दमकती त्वचा : डाइट में शामिल कर लिए ये 9 सुपरफूड्स, तो भूल जाएंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु होटल, ढाबों एवं शराब दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सभी वृत्त प्रभारियों को नियमित जांच और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments