सावन का महीना महादेव का प्रिय माह कहलाता है क्योंकि यह वह महीना है जब वह अपने ससुराल राजा हिमाचल के यहां आते हैं। मान्यता है कि इस माह में थोड़े बहुत पूजा से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त के सारे दुख-विपदा हर लेते हैं। सावन माह में सोमवार का खास महत्व है। सावन का पहला सोमवार बीत चुका है, अब 21 जुलाई को दूसरा सोमवार पड़ रहा है। ऐसे में भक्तों के मन में सवाल है कि सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव को क्या चढ़ाएं?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। ऐसे में सावन के सोमवार पर भगवान शिव को उनकी प्रिय चीजें अर्पित करने से भक्त पर उनकी कृपा बरसती है। आइए जानते हैं कि सावन के दूसरे सोमवार के दिन क्या चढ़ाना चाहिए?
चंदन
भगवान शिव को चंदन बेहद प्रिय है। मान्यता है कि पूजा के बाद भगवान शिव को चंदन से त्रिपुंड बनाना चाहिए। इससे महादेव प्रसन्न होते हैं।
काला तिल
भगवान शिव को दूसरे सोमवार के दिन काला तिल जरूर अर्पित करें। माना जाता है कि तिल चढ़ाने से जातक के सभी पाप का नाश हो जाते हैं।
गेहूं
भगवान शिव को गेहूं अर्पित करना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़े : सावन माह में शिव आराधना : शिवलिंग पर भूल से भी न चढ़ाएं ये फल, रूठ सकते हैं भोलेनाथ
इत्र
भगवान शिव को इत्र बेहद प्रिय हैं, ऐसे में मान्यता है कि शिव जी को इत्र चढ़ाने से जातक की हर मनोकामना पूर्ण होती है।
घी
भगवान शिव को घी का लेप लगाना बेहद शुभ होता है। घी को ऊर्जा और तेज का प्रतीक कहा गया है। ऐसे में शिव जी को घी का लेप लगाने से जातक के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
Comments