भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की ऐतिहासिक सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। तीन मुकाबलों के बाद इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन भारत के पास अब भी वापसी का मौका है। अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी।हालांकि, मैनचेस्टर में टीम इंडिया के लिए जीतना बिलकुल भी आसान नहीं होगा। भारत को ओल्ड ट्रैफर्ड में आज तक एक भी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली है। ऐसे में चौथा टेस्ट सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि एक मानसिक और ऐतिहासिक चुनौती भी है। इस बार टीम की कमान युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में है, जो खुद भी शानदार फॉर्म में हैं और एक ऐतिहासिक उपलब्धि के बेहद करीब हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
54 साल पुराना कीर्तिमान हो सकता है ध्वस्त
शुभमन गिल के पास इस सीरीज में एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, जिसे भारतीय क्रिकेट में अटूट माना जाता रहा है। दरअसल, एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड फिलहाल दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज दौरे पर 774 रन बनाए थे। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में गावस्कर ने 5 टेस्ट मैचों में 154.80 के शानदार औसत से 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे। अब शुभमन गिल इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 168 रन दूर हैं। 5 मैचों की इस सीरीज में अभी दो टेस्ट बाकी हैं और जिस तरह से गिल का बल्ला इस समय रन उगल रहा है, उससे उम्मीद की जा रही है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट में ही यह कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।
गिल की कप्तानी में होगा कमाल?
शुभमन गिल न सिर्फ बल्ले से, बल्कि कप्तानी के मोर्चे पर भी खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। इंग्लैंड में भारतीय टीम के लिए टेस्ट जीतना हमेशा से बड़ी चुनौती रहा है और मैनचेस्टर में टीम का रिकॉर्ड और भी निराशाजनक है। भारत ने अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 4 में हार और 5 ड्रॉ रहे हैं। यानी, यह मैदान आज तक भारत को पहली जीत नहीं दे सका है। इस लिहाज से यह मुकाबला सिर्फ सीरीज बराबरी करने के लिए नहीं, बल्कि इतिहास बदलने के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। अगर भारत इस बार मैनचेस्टर में जीत दर्ज करता है, तो यह गिल की कप्तानी में एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।
ये भी पढ़े : 23 जुलाई से शुरू होगा चौथा टेस्ट मैच,टीम इंडिया की स्क्वाड में हुआ बदलाव
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
Comments