धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दंतैल हाथी का मूवमेंट दिखने को मिला है। यह हाथी उत्तर सिंगपुर रेंज में घूमता हुआ पाया गया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। विभाग ने आसपास के 11 गांवों के लोगों को जंगल साइड नहीं जाने की हिदायत दी है। वहीं वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
हाथी ने सड़क पर सायकल सवार को दौड़ाया
वहीं बीते दिनों अंतागढ़- आमाबेड़ा मार्ग पर दंतेल हाथी ने सायकल सवार पर हमला कर दिया था। जिसके बाद राहगीर ऐन मौके पर सायकल छोड़ कर भाग गया था। जिसके बाद हाथी ने सायकल को पटक कर पैरों से कुचल दिया, यह देख राहगीर भाग खड़ा हुआ। जिसके वीडियो हमारे संवाददाता ने बना लिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण उतारा था मौत के घाट
उल्लेखनीय है कि, बीते महीने धमतरी जिले में एक दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। गांव निवासी देवचरण अपने दोस्त के साथ पैदल रास्ते से जा रहा था। अचानक झाड़ियों से निकले एक हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया। मृतक की पहचान देवचरण के रूप में हुई है। हमले में देवचरण को हाथी ने बेरहमी से कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त किसी तरह भागकर पास के खेतों में छिप गया और अपनी जान बचा सका।
ये भी पढ़े : बड़ा फैसला : HC ने ASI के खिलाफ विभागीय जांच पर लगाई रोक
Comments