अगर आपके बाल बहुत ज्यादा टूटने लगे हैं, तो समझ जाइए कि आपके बालों की जड़ें कमजोर होने लगी हैं। बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए हेयर केयर रूटीन में तेल को शामिल करना बेहद जरूरी है। आइए तेल लगाने के सही तरीके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
अलग-अलग हेयर टाइप के लिए अलग-अलग तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। रूखे बेजान बालों के लिए नारियल का तेल, बादाम का तेल या फिर आर्गन का तेल यूज कर सकते हैं। वहीं, अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो आपको जोजोबा ऑइल या फिर टी ट्री ऑइल का इस्तेमाल करना चाहिए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
अगर आप अपने बालों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो भृंगराज तेल या फिर प्याज के तेल को यूज कर सकते हैं। क्या आप अपनी हेयर हेल्थ को सुधारना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको तेल लगाने के सही तरीके के बारे में जान लेना चाहिए। तेल को अप्लाई करने से पहले उसे गुनगुना कर लेना चाहिए।
बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए तेल से अपनी स्कैल्प की अच्छी तरह से मालिश कीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 से 15 मिनट की सर्कुलर मोशन वाली मसाज आपके बालों में मौजूद पोषण की कमी को दूर करने में कारगर साबित हो सकती है।
बालों के सिरों तक अच्छी तरह से तेल को अप्लाई कर लीजिए। रात भर तेल को लगाए रखने से आपकी हेयर हेल्थ पर काफी ज्यादा पॉजिटिव असर पड़ सकता है। अगले दिन आप माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर सकते हैं। इस प्रोसीजर को एक हफ्ते में 2 बार फॉलो करें और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।
ये भी पढ़े : MG M9 को कल औपचारिक तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा,जानें पूरी डिटेल
Comments