तुलसी की पत्तियों को दादी-नानी के जमाने से सेहत के लिए वरदान माना जाता रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी की पत्तियां आपकी स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं? आइए तुलसी से फेस पैक बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
सबसे पहले तुलसी की पत्तियों को अच्छी तरह से धो लीजिए। अब इन्हें मिक्सर में डालकर पीस लीजिए। अब एक कटोरी में तुलसी की पत्तियों के इस पेस्ट को निकाल लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए इसी कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल भी निकाल लीजिए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
आपको इन सभी नेचुरल चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है। अब आप इस फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। तुलसी की पत्तियों वाले इस केमिकल फ्री फेस पैक को अपने चेहरे पर और अपनी गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लीजिए।
बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग 10 से 15 मिनट तक इस फेस पैक को लगाए रखें। फेस वॉश करने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा। इस नेचुरल फेस पैक की मदद से आप अपनी त्वचा के निखार को काफी हद तक सुधार सकते हैं।
क्या आपके चेहरे पर अक्सर दाग-धब्बे या फिर मुंहासे निकल आते हैं? अगर हां, तो आप इस फेस पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार यूज करना शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।
ये भी पढ़े : बंद हो जाएगा बालों का टूटना, जान लीजिए तेल लगाने का सही तरीका क्या है?
Comments