इस सब्जी की खेती किसानों के लिए तगड़े मुनाफे का जबरदस्त सौदा होती है इसकी खेती में लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा देखने को मिलता है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।टमाटर की खेती बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसकी डिमांड बाजार में सालभर खूब अधिक मात्रा में होती है आज हम आपको टमाटर की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा उत्पादन देने वाली होती है ये किस्म कम दिनों में ज्यादा उपज देती है इस किस्म के टमाटर नाशपाती के आकार के, कम बीज और मीठा स्वाद वाले होती है इसका उपयोग कैचप, सॉस, चटनी जैसी कई चीजों को बनाने में किया जाता है। हम बात कर रहे है टमाटर की पंजाब छुहारा किस्म की खेती की ये टमाटर की एक एक प्रसिद्ध किस्म है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
अगर आप टमाटर की पंजाब छुहारा किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। टमाटर की पंजाब छुहारा किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकास वाली रेतीली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी अच्छी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। प्रति हेक्टेयर बुवाई के लिए 250-300 ग्राम बीज पर्याप्त होते है। बीजों को 2-3 सेमी की गहराई पर बोना चाहिए और 10-15 सेमी की दूरी रखनी चाहिए। बुवाई के बाद टमाटर की पंजाब छुहारा किस्म की फसल करीब 90 दिनों में तैयार हो जाती है।
अगर आप टमाटर की पंजाब छुहारा किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ज्यादा उपज और कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में टमाटर की पंजाब छुहारा किस्म की खेती करने से करीब 400-450 क्विंटल तक का उत्पादन मिलता है आप इसकी खेती से 4 से 4.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये टमाटर की एक उन्नत और लोकप्रिय किस्म है।
Comments