सिद्धार्थ और कियारा ने यूं किया बेटी का स्वागत,पहली झलक आई सामने

सिद्धार्थ और कियारा ने यूं किया बेटी का स्वागत,पहली झलक आई सामने

नई दिल्ली :  कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने हैं। दोनों ने बाकी सेलिब्रिटीज की राह पर चलकर अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखने का फैसला किया है, इसीलिए बेबी के जन्म के 6 दिन बाद भी कपल ने लाडली की झलक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है।

कियारा आडवाणी ने 15 जुलाई की रात को एक बेटी को जन्म दिया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 16 जुलाई की सुबह अनाउंस किया कि वह और कियारा माता-पिता बन गए हैं। इस खबर के साथ ही उनके चाहने वालों की चाहत थी कि वे कपल की बेटी को देख सकें, लेकिन ऐसा होता इससे पहले ही सिड और कियारा ने साफ-साफ बता दिया कि वे अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखेंगे। इस वजह से उन्होंने पैपराजी को फोटो क्लिक करने से मना कर दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सिद्धार्थ और कियारा की बेटी का ग्रैंड वेलकम
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने यह भी कहा था कि वह अपनी बेटी का ग्रैंड वेलकम अपनी फैमिली के साथ प्राइवेट तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं। भले ही उन्होंने ग्रैंड सेलिब्रेशन न किया हो, लेकिन सिड-कियारा के बेबी वेलकम की झलकियां जरूर सामने आ गई हैं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिससे साफ है कि कपल ने अपनी नन्ही परी का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया है।

यूनीकॉर्न थीम पर हुई पार्टी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन पेज से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घर को एक यूनिकॉर्न बैलून, एक गुलाबी हिंडोला और कई मनमोहक खिलौनों से सजाया गया है। एक तस्वीर में लिखा था, "हमारी प्यारी नन्ही राजकुमारी का इस दुनिया में स्वागत है। तुमने हमें जिंदगी से फिर से प्यार करने पर मजबूर कर दिया है। इस अनमोल तोहफे के लिए मेरे प्यारे सिद्धार्थ और कियारा का शुक्रिया। आप दोनों को ढेर सारा प्यार।"

वहीं एक तस्वीर के साथ लिखा गया है, "कुछ पल ऐसे होते हैं जो आपकी जिंदगी को बिल्कुल अलग ही मायने देते हैं। खुशी, आनंद, आपकी आत्मा की समृद्धि- यही परमानंद है। नवजात भतीजी, तुम्हें पहली बार देखने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"

ये भी पढ़े : जगदलपुर शहर के दो सड़क नवीनीकरण सहित ड्रेन निर्माण हेतु चार करोड़ रुपए से ज्यादा की स्वीकृति

फिलहाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अभी तक अपनी बेबी गर्ल की न तस्वीर शेयर की है और ना ही उसका नाम रिवील किया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments