भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से पहले उन्हें स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया था। अब हर्षित राणा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) के दूसरे सीजन के लिए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। अब वह DPL में तहलका मचाते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
नॉर्थ दिल्ली की टीम ने हर्षित राणा को किया था रिटेन
हर्षित राणा पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए एक उभरते हुए खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें DPL 2025 के ऑक्शन से पहले नॉर्थ दिल्ली की टीम ने 21 लाख रूपये में रिटेन किया था। अब वह इसी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हर्षित इस सीजन बतौर कप्तान और खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।
आईपीएल 2025 में हर्षित राणा का प्रदर्शन
हर्षित राणा हाल ही में इंडिया A टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे लेकिन वहां उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक मुकाबला खेला था और वहां वो सिर्फ एक विकेट ले पाए थे। इससे पहले वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। आईपीएल 2025 में हर्षित 13 मैचों में 15 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। इस सीजन उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में हर्षित राणा के आंकड़े
इंटरनेशनल क्रिकेट में हर्षित राणा के आंकड़े की बात करें तो वो अब तक 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 T20I मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में वह 4, वनडे में 10 और टी-20 इंटरनेशनल में 3 विकेट ले चुके हैं। अब वह दिल्ली प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे।
ये भी पढ़े : बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 ट्रेनर विमान क्रैश,स्कूल में घुसा 16 लोगों की मौत
DPL 2024 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर की टीम का प्रदर्शन कैसा रहा था?
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर टीम की बात करें तो DPL 2024 में उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी। इस सीजन टीम ने कुल 10 मैच खेले थे, वहां उन्हें 4 में जीत मिली थी और 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। उनकी टीम 9 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी।
Comments