रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसी तारतम्य में दिनांक 20.07.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के पास कुछ व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखे है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली केशरीनंदन नायक द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम प्रदीप कुमार सोडिया, दिनेश गुप्ता तथा विनोद गुप्ता निवासी बिहार का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा गांजा को सम्बलपुर उड़ीसा से लाना बताया गया है।
जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 48 किलो 360 ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 179/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी -
1. प्रदीप कुमार सनोडिया पिता स्व. भुजाराम सनोडिया उम्र 31 साल निवासी ग्राम रूपहीटाड़ थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार।
2. दिनेश गुप्ता पिता यहारी गुप्ता उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम जिगनई थाना भिता जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार।
3. विनोद गुप्ता पिता सतन गुप्ता उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम रूपही टाड़ थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार।
कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. घनश्याम प्रसाद साहू, वीरेन्द्र भार्गव, आर. मुनीर रजा, पुरूषोत्तम सिन्हा, अभिषेक सिंह तोमर, लक्ष्मीनारायण साहू तथा थाना गंज से उनि काशीराम मण्डावी, म.प्र.आर. दुर्गा बघेल, आर. अशोक राठौर, दिनेश वर्मा तथा अर्जुन रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
Comments