हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की 15वीं तिथि को अमावस्या के रूप में मनाया जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या तिथि पर पितरों का तर्पण करने व स्नान-दान करने से व्यक्ति को विशेष फलों की प्राप्ति हो सकती है।
सावन में आने वाली हरियाली अमावस्या का भी विशेष महत्व माना गया है। इस तिथि पर आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, ताकि महादेव की कृपा आपके ऊपर बनी रहे।
हरियाली अमावस्या मुहूर्त
सावन माह की अमावस्या तिथि 24 जुलाई को देर रात 2 बजकर 28 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 25 जुलाई को रात 12 बजकर 40 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए सावन की हरियाली अमावस्या गुरुवार, 24 जुलाई को मनाई जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
न करें इन चीजों का सेवन
अमावस्या के दिन खानपान के संबंधित नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। इस दिन मांस-मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही इस दिन लहसुन-प्याज के सेवन से भी परहेज करें और सात्विक भोजन करें। इस बातों का ध्यान रखने से आपको शुभ परिणाम मिल सकते हैं।
इन कामों से रहें दूर
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के दिन बाल, नाखून आदि काटने या फिर बाल धोने आदि से भी बचना चाहिए। ऐसा करने से आपके कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकत है। साथ ही इस तिथि पर मुंडन और गृह प्रवेश आदि जैसे शुभ कार्य भी नहीं करने चाहिए, वरना आपको इसके शुभ परिणाम नहीं मिलते।
ये भी पढ़े : आज है भौम प्रदोष व्रत और मंगला गौरी व्रत,बन रहें है ये शुभ योग, पढ़ें पंचांग
मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
अमावस्या या किसी और दिन भी लड़ाई-झगड़ा आदि से दूर रहना चाहिए। बड़े-बुजुर्गों व घर की महिलाओं का अपमान न करें और गुस्से व हिंसा से दूरी बनाए रखें। वरना आपको नकारात्मक परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के दिन झाड़ू खरीदना भी शुभ नहीं होता। इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और व्यक्ति को धन संबंधी समस्याएं झेलनी पड़ती है।
Comments