बीजेपी विधायक का बयान,कांग्रेस ने देवेंद्र यादव, कवासी लखमा के लिए आंदोलन क्यों नहीं किया?

बीजेपी विधायक का बयान,कांग्रेस ने देवेंद्र यादव, कवासी लखमा के लिए आंदोलन क्यों नहीं किया?

रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद से ही छत्तीसगढ़ राज्य में सियासी पारा सातवें आसमान पर है। भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया है कि, जिस तरह का आंदोलन भूपेश बघेल के बेटे के लिए कांग्रेस कर रही है वैसा प्रदर्शन देवेंद्र यादव और कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने क्यों नहीं किया?

अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि, कांग्रेस एक व्यक्ति विशेष की पार्टी बनकर रह गई है। आख़िरकार कांग्रेस के प्रदर्शन का क्या उद्देश्य है? यह आर्थिक नाकेबंदी क्यों और किसके लिए कर रहे? कांग्रेस ने देवेंद्र यादव, कवासी लखमा के लिए आंदोलन क्यों नहीं किया?

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कुरुद विधायक और भाजपा के फायरब्रांड विधायक चंद्राकर ने आगे कहा कि, नाकेबंदी से साबित हो रहा कांग्रेस व्यक्ति केंद्रित है। भूपेश बघेल ने बता दिया कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने खुद को नेता साबित कर दिया है। जनता के प्रति उनकी कोई जवाबदारी नहीं है। कांग्रेस को किसी विधायक, कार्यकर्ताओं से मतलब नहीं है। नेता प्रतिपक्ष विधायकों के लिए आंदोलन करने में विफल रहे है।

विपक्षी दलों के सवालों का जवाब देते हुए चंद्राकर ने कहा कि, पेड़ कटाई का पूरा जवाब हमने दे दिया है। जहाँ तक कार्रवाई का सवाल है तो, कोई संस्था कार्रवाई विधानसभा की कार्यसूची देखकर नहीं करती है। कांग्रेस ने विधानसभा की कार्यवाही में बढ़ा पैदा की है। पांच दिनों के मानसून सत्र में तीन दिन विपक्ष ने कार्यवाही का बहिष्कार किया है। सौभाग्य की बात है मेरे बेटे को देशभर के लोग जान गए वाले भूपेश बघेल के बयान पर चंद्राकर ने कहा, भूपेश बघेल के लिए सौभाग्य की बात ऐसे विषय हो सकते हैं। मुझे आश्चर्य है, इस पर कुछ नहीं कहना। किस विषय पर ख्याति है उस पर सौभाग्य मान रहे है। भूपेश बघेल ने कहा था कि, उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर भयंकर तूफान आने की सूचना है। इस बयान पर चंद्राकर ने कहा कि, भूपेश बघेल को राजनीति छोड़कर मौसम विभाग में नियुक्ति होनी चाहिए। मौसम वैज्ञानिक बन जाए जो इतना सटीक जानकारी देते हैं। चंद्राकर ने कहा कि, वह उपराष्ट्रपति के दीर्घायु जीवन की कामना करते है। ईडी की सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, दोनों पक्ष है, एजेंसी को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। वह न्यायालय की प्रक्रिया पर टिप्पणी नहीं करेंगे।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट,राजधानी रायपुर में हुई झमाझम बारिश







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments