यहाँ एक एकड़ से 6 लाख कमाने की पूरी जानकारी दी जा रही है, जिसमें हम नींबू की बेहतरीन किस्म के बारे में भी बताएँगे।
नींबू की खेती में लाभ
नींबू की खेती से किसानों को फ़ायदा होता है, इसकी साल भर माँग रहती है, ऐसे में हम किसानों को बेहतरीन किस्मों की जानकारी भी देने जा रहे हैं, जिनसे अच्छी कमाई हो सकती है। यह साल भर फसल देगी, एक साल में तैयार हो जाएगी, साथ ही यह भी जानेंगे कि इन सब में लागत कितनी होगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
1 एकड़ से 6 लाख की कमाई
अगर किसान एक एकड़ में नींबू की खेती करते हैं, तो वे 6 लाख से ज़्यादा कमा सकते हैं, जिसमें एक एकड़ में लगभग 400 पौधे लगाने होंगे और अच्छा उत्पादन पाने के लिए आप गोबर की जैविक खाद दे सकते हैं, जिससे खाद का खर्च भी कम होगा। फल इतने ज़्यादा होंगे कि आपको पौधे को सहारा देने के लिए लकड़ी लगानी पड़ेगी। उत्पादन, 72 से 100 किलो तक मिल सकता है।
पौधे कैसे लगाएँ
जुलाई-अगस्त में नींबू की खेती कर सकते हैं, उपयुक्त समय है। जल निकासी वाली दोमट मिट्टी नींबू के लिए अच्छी मानी जाती है। इसमें दो पौधों के बीच 8 फीट और दो पंक्तियों के बीच 12 फीट की दूरी होनी चाहिए, जिससे पौधे अच्छी तरह बढ़ेंगे, कटाई आसान होगी और ड्रिप, मल्चिंग का उपयोग करें, जिससे पानी ठीक से मिलेगा और खरपतवार कम होंगे।
नींबू की किस्म के बारे में जानें
नींबू की खेती कई लोग करते हैं, जिसमें आज हम कर्नाटक निवासी रामकृष्ण के बारे में बात कर रहे हैं, जो 40 एकड़ में नींबू की खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि वे फ़ारसी बीजरहित नींबू की किस्म उगाते हैं, जिसे (Persian Lime) या ताहिती नींबू (Tahiti Lime) नींबू भी कहते हैं। ये मध्यम आकार के अंडाकार फल होते हैं, जिनका छिलका चिकना और पीले-हरे रंग का होता है। ये रसीले नींबू होते हैं जिनका स्वाद खट्टा होता है और गूदा अच्छा होता है।
ये भी पढ़े : अरहर की इस किस्म की करें बुआई, एक हेक्टेयर में होगा बंपर उत्पादन..जानें कैसे करें खेती
नींबू की खेती में लागत
वे बताते हैं कि अगर 1 एकड़ में नींबू के पौधे लगाए जाएँ, तो लगभग 2 लाख रुपये खर्च होंगे। जिसमें मल्चिंग, ड्रिप सिस्टम और गोबर की खाद का खर्च भी शामिल है। उन्होंने बताया कि वे जीवामृत बनाकर डालते हैं जिससे उत्पादन ज़्यादा होता है। एक बार पौधे लगाने के बाद 20 से 25 साल तक उत्पादन मिलता रहेगा। जिससे अच्छी आमदनी होगी। यह कम लागत में ज़्यादा मुनाफ़ा देने वाली फसल है।
Comments