चक्काजाम पर सांसद बृजमोहन ने दी तीखी प्रतिक्रिया कहा -सच्चाई सामने आने पर बौखलाहट में सड़क पर उतरे हैं

चक्काजाम पर सांसद बृजमोहन ने दी तीखी प्रतिक्रिया कहा -सच्चाई सामने आने पर बौखलाहट में सड़क पर उतरे हैं

रायपुर/नई दिल्ली :  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा किए गए चक्काजाम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस अब केवल ढकोसले की राजनीति कर रही है। जिन लोगों ने सत्ता में रहते हुए छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया, वे आज सच्चाई सामने आने पर बौखलाहट में सड़क पर उतरे हैं। अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अपने पाँच साल के शासनकाल में कोयला, रेत, शराब, धान, डीएमएफ और लोहा जैसे कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया। राज्य की संपत्तियों को लूटा गया। आज जब इन घोटालों की सच्चाई सामने आ रही है और तत्कालीन सरकार के मंत्री और अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं, तब कांग्रेस आंदोलन कर रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

उन्होंने दो टूक कहा "जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। जनता का पैसा खाने वाले ज्यादा दिन तक बच नहीं सकते।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस को यदि लगता है कि कार्यवाही गलत हो रही है तो वह न्यायालय जाए। सड़कों पर चक्काजाम कर कानून को हाथ में लेने से कोई लाभ नहीं होने वाला है।

बृजमोहन ने कांग्रेस को ‘भ्रष्टाचार की जननी’ बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने उसे सत्ता से बाहर कर दिया है और यह जनता की न्यायप्रियता की जीत है। अब जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और दोषियों को कानून के मुताबिक दंड मिलेगा। चक्काजाम कर कांग्रेस सिर्फ जांच को प्रभावित करना चाहती है, लेकिन देश की न्याय व्यवस्था सशक्त है। अब न कोई बचा है, न बचेगा।

ये भी पढ़े : जनदर्शन में सुनी गई आमजन की पीड़ा, 26 आवेदन प्राप्त हुये, कलेक्टर ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments