भाटापारा : शहर में इन दिनों चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है, अब धार्मिक स्थलों को भी अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। बीती रात हथनीपारा सिटी सेंटर मॉल के पास स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर से अज्ञात चोरों ने लगभग 50 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बताया जा रहा है कि, अज्ञात चोरों ने मुंशी स्माइल वॉर्ड स्थित एक अन्य मंदिर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। दोनों मंदिर शहर के बीच स्थित घनी बस्तियों में आते हैं, जहां आमतौर पर रात में भी गतिविधियाँ रहती हैं। इसके बावजूद चोर आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, जिससे पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
आरोपियों की जा रही तलाश
स्थानीय लोगों ने बताया कि, मंदिरों में तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं वहीं पुलिस की कथित लापरवाही के कारण चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। न सिर्फ धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंची है बल्कि आम नागरिकों में भी असुरक्षा का माहौल गहराया है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए, शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक शहर के मंदिर चोरों के निशाने पर बने रहेंगे।
Comments