किरंदुल : दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने गुरुवार दोपहर 1:00 बजे किरंदुल स्थित एनएमडीसी परियोजना अस्पताल का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उपस्थित डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
निरीक्षण के दौरान मुड़ामी ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई दवा उपलब्धता,स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।मरीजों से बातचीत में उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी मरीज को इलाज में किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं समय पर मिलें।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले प्रत्येक मरीज को मानवीय संवेदना के साथ इलाज प्रदान किया जाए।उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह स्वास्थ्य केंद्र एकमात्र बड़ा उपचार केंद्र है, इसलिए इसकी सेवाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कुछ आवश्यक संसाधनों की कमी की बात भी सामने आई, जिस पर मुड़ामी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेकर समाधान करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जनता की सेवा हमारी प्राथमिकता है और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर पंचायत स्तर पर लगातार प्रयास जारी हैं।
Comments