प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना – सम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम :-दीपेश साहू विधायक

प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना – सम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम :-दीपेश साहू विधायक

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  नगर पंचायत बेरला में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) फेज 2.0 के अंतर्गत भवन अनुज्ञा एवं स्वीकृति-पत्र वितरण का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष विशाल देशलहरा ने किया l कार्यक्रम में 47 नव स्वीकृत आवासों के हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा एवं स्वीकृति-पत्र प्रदान किए गए, जिससे लाभार्थियों के वर्षों पुराने पक्के घर के सपनों को साकार किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री आवास योजना समाज के वंचित, गरीब और जरूरतमंद वर्ग के लिए एक नई रोशनी बनकर आई है। यह केवल एक आवासीय योजना नहीं, बल्कि हर गरीब परिवार को गरिमा के साथ जीने का अधिकार देने वाला परिवर्तनकारी अभियान है। जो लोग वर्षों से एक पक्के घर के लिए संघर्ष कर रहे थे, आज उन्हें उनका हक मिल रहा है। यह स्वीकृति-पत्र केवल एक कागज नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, स्थायित्व और सामाजिक सुरक्षा का दस्तावेज है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की प्राथमिकता यही है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। हर गांव, हर कस्बा और हर नगर में हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।विधायक श्री साहू ने यह भी कहा कि आने वाले समय में हर जरूरतमंद परिवार को अपना पक्का घर मिले, इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तत्परता से काम करें। उन्होंने नगर पंचायत की टीम को भी बेहतर कार्यों के लिए बधाई दी।

 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण:

कार्यक्रम के अंत में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत नगर पंचायत परिसर मे  वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।इस दौरान विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा हमारी माताएं हमें जीवन देती हैं, और वृक्ष धरती को जीवन देते हैं। जब हम एक पेड़ माँ के नाम लगाते हैं, तो यह प्रकृति के प्रति हमारी श्रद्धांजलि और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बन जाता है। यह अभियान केवल पौधरोपण नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा कल सुनिश्चित करने की दिशा में एक सामाजिक संकल्प है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे कम से कम एक पेड़ अपनी माँ या मातृ स्वरूपा महिला के नाम जरूर लगाएं।”

कार्यक्रम के समापन अवसर पर नगर पंचायत बेरला के प्रभारी नगर पालिका अधिकारी (CMO) हरीश साहू ने मंच से आभार प्रदर्शन करते हुए कहा यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज क्षेत्रीय विधायक महोदय की उपस्थिति में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। हम सभी लाभार्थियों को बधाई देते हैं और आश्वस्त करते हैं कि नगर पंचायत की ओर से हर योजनागत कार्य में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरती जाएगी।”

ये भी पढ़े : ऑपरेशन आघात: नशे के सौदागरों पर जशपुर पुलिस का प्रहार,दो आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अमृत माहेश्वरी , उपाध्यक्ष संतोष साहू, सभापति बलराम यादव  बलराम सिवारे, शिवझड़ी सिन्हा, पार्षद भुनेश्वरी टंडन, उमा नेतम, लक्ष्मीलता वर्मा, मथुरा साहू एवं अंजलि पाटिल, यतीश द्विवेदी,प्रहलाद वर्मा,कन्हैया सेन लेखराम साहू, गोल्डी द्विवेदी ,रोहित साहू,लीला राम साहू, मथुरा साहू ,सिरमाती अंजलि साहू, एवं सी एल टी सी और वास्तुविद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, अधिकारी एवं लाभार्थी परिवार उपस्थित रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments