बलौदाबाजार : जहां हरेली पर्व पर आमतौर पर किसान अपने कृषि यंत्रों की पूजा करते हैं, वहीं बलौदा बाजार जिले के पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम घिरघोल में इस वर्ष एक अनूठी पहल देखने को मिली। यहां गांव के लोगों ने हरेली पर्व के दिन एक नए विद्युत ट्रांसफार्मर की पूजा कर क्षेत्र में खुशहाली और विकास की कामना की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के गौठान में हाल ही में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिसे खास तौर पर नल-जल योजना की मोटर और स्थानीय मोहल्ले में वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए स्थापित किया गया। लंबे समय से कम वोल्टेज के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही थी। इससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
हरेली के दिन हुआ ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
गांव वालों की लगातार मांग और प्रयासों के बाद बिजली विभाग द्वारा यह ट्रांसफार्मर स्वीकृत कर लगाया गया। ट्रांसफार्मर की स्थापना को गांववासियों ने बड़ी राहत मानते हुए हरेली पर्व के दिन पूजा अर्चना के साथ इसका उद्घाटन किया। नारियल फोड़कर, धूप-दीप जलाकर, ग्रामीणों ने इस तकनीकी यंत्र को भी अपने आस्था और परंपरा से जोड़ दिया।
ये भी पढ़े : ऑपरेशन आघात: नशे के सौदागरों पर जशपुर पुलिस का प्रहार,दो आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीण और सरपंच की रही उपस्थित
इस अवसर पर गांव के युवा सरपंच विष्णु वैष्णव, पूर्व सरपंच हेम कुमार साहू, और अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने इस अवसर को गांव के लिए एक नई ऊर्जा और उम्मीद का प्रतीक बताया।
Comments